इंदिरा गांधी ने देश के लिए लिया साहसिक फैसला

जागरण संवाददाता जौनपुर भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती गुरुव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 20 Nov 2020 12:14 AM (IST)
इंदिरा गांधी ने देश के लिए लिया साहसिक फैसला
इंदिरा गांधी ने देश के लिए लिया साहसिक फैसला

जागरण संवाददाता, जौनपुर : भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 103 वीं जयंती गुरुवार को जिला, शहर कांग्रेस कार्यालय, तहसील व ब्लाक कार्यालयों पर मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्व.गांधी को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश के विकास व हित में कई महत्वपूर्ण और साहसिक फैसले लिया।

जिला कांग्रेस के जोगियापुर स्थित कार्यालय में संगोष्ठी सभा में जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि इंदिरा गांधी अपने कार्यकाल के दौरान कभी भी कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं हटीं। इसी कारण वे दुनिया की ताकतवर नेताओं में शुमार थीं। इस अवसर पर सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह, राकेश मिश्र, धर्मेंद्र निषाद, आजम जैदी, सत्यवीर सिंह, पंकज सोनकर, नीरज राय, शिव मिश्र, विकास अस्थाना, आलोक सिंह, शशांक राय, नेसार इलाही, इकबाल हुसैन, बबलू गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन विकास तिवारी ने किया। शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ल के नेतृत्व में शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई। श्री शुक्ल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साहसी नेतृत्व में देश ने असल मायनों में अब तक के हुए एकमात्र निर्णायक युद्ध में अपना परचम लहराया था। जहां राकेश सिंह, मुफ्ती मेहदी, अशरफ अली, सुभाष चंद्र सोनकर, जैगम अब्बास, बिलाल नदीम आदि मौजूद रहे। संचालन मुफ्ती मेंहदी ने किया। खुटहन में पूर्व जिला सचिव परवेज अहमद की अध्यक्षता में टीकेयू पब्लिक स्कूल परिसर में कांग्रेसजनों ने इंदिराजी की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर देवेश उपाध्याय, विश्राम राम, रामधारी पाल, पवन शर्मा, विनय मिश्र, राहुल तिवारी आदि मौजूद रहे। केराकत के सिहौली चौराहा पर मंडल कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर जिला महासचिव संतोष कुमार गिरी, लालता चौधरी, सुभाष सिंह, आजाद कुरैशी, सूरत सिंह, खुर्शीद आलम, अच्छे चौरसिया आदि रहे।

chat bot
आपका साथी