इमारती व फलदार पौधे लगाने पर किसानों को दी जा रही प्रोत्साहन राशि

अन्नदाताओं को अब खेती-किसानी के अलावा इमारती व फलदार पौधे लगाने पर भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:23 PM (IST)
इमारती व फलदार पौधे लगाने पर किसानों को दी जा रही प्रोत्साहन राशि
इमारती व फलदार पौधे लगाने पर किसानों को दी जा रही प्रोत्साहन राशि

जागरण संवाददाता, जौनपुर : अन्नदाताओं को अब खेती-किसानी के अलावा इमारती व फलदार पौधे लगाने पर भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह लाभ नमामि गंगे के तहत फारेस्टी इंटरवेशन फार गंगा के तहत दिया जाएगा। वन विभाग से संचालित योजना में जिले के 184 किसानों का चयन कर 55 हजार 200 पौधारोपण किया जा चुका है। शासन से आदेश देरी से आने के कारण इसको अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जिन जगहों पर पौधारोपण हो गया है वहां के लिए टीम गठित करके इसका सत्यापन कराया जा रहा है। जिसके बाद लाभार्थी के खाते में भुगतान किया जाएगा।

पहले नमामि गंगे के तहत फारेस्टी इंटरवेशन फार गंगा योजना का संचालन गंगा किनारे वाले हिस्सों में पौधरोपण कराया जाता रहा, फिर गोमती के किनारे वाले जिले में इस योजना की शुरुआत की गई। इसमें एक हेक्टेयर में 300 पौधों का रोपण कराया गया है। इसके तहत केराकत रेंज में 16 हेक्टेयर, जलालपुर में 35 हेक्टेयर, जौनपुर में 45 हेक्टेयर, बक्शा में 30 हेक्टेयर, शाहगंज में 30 हेक्टेयर, बदलापुर में 25 हेक्टेयर पौधरोपण कराया गया। शासन की तरफ से 184 हेक्टेयर में पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खसरा, खतौनी उपलब्ध कराना होगा। इसमें ज्यादातर लोगों ने शीसम, सागौन आदि पौधों को लगा रखा है। पौधों के उगान के बाद स्थापित होने पर फोटो आदि खींचकर टैगिग करने के बाद प्रथम किस्त का भुगतान किया जाएगा। प्रति पौधे प्रोत्साहन राशि के रूप में 125 रुपये दिए जाएंगे, इसका भुगतान तीन किस्तों होगा। वर्जन--

वन विभाग में नमामि गंगे के तहत फारेस्टी इंटरवेशन फार गंगा योजना की शुरुआत जिले में अक्टूबर में करने का आदेश आया, जिसको अमल में लाया गया। इसके तहत 184 किसानों का चयन कर पौधरोपण कराया जा चुका है। इनको फलदार व इमारती पौधे लगाने हैं, इस पर इनको प्रति पौधे 125 रुपये का भुगतान किया जाना है।

-गिरीश चंद्र त्रिपाठी, डीएफओ, जौनपुर।

chat bot
आपका साथी