चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पैर टूटा

जल्दबाजी के चक्कर में चलती ट्रेन में सवार होना जान पर भारी पड़ रहा है। जंघई रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक का पैर टूट गया। यह तो संयोग ही था कि इस हादसे में उसकी जान नहीं गई। इलाहाबाद जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र स्थित नेदुला गांव निवासी मथुरा प्रसाद बुधवार सुबह वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी पकड़ने जंघई जंक्शन पहुंचा। युवक के पहुचंते ही ट्रेन जंघई से मुंगराबादशाहपुर के लिए चल पड़ी। मथुरा प्रसाद ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़ा। पैर फिसलने से नीचे गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया। जीआरपी प्रभारी रामकुमार ¨सह ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल एम्बुलेंस से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 06:16 PM (IST)
चलती ट्रेन में चढ़ने 
के प्रयास में पैर टूटा
चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में पैर टूटा

मीरगंज (जौनपुर): जल्दबाजी के चक्कर में चलती ट्रेन में सवार होना जान पर भारी पड़ रहा है। जंघई रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में एक युवक का पैर टूट गया। यह तो संयोग ही था कि इस हादसे में उसकी जान नहीं गई। इलाहाबाद जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र स्थित नेदुला गांव निवासी मथुरा प्रसाद बुधवार सुबह वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी पकड़ने जंघई जंक्शन पहुंचा। युवक के पहुचंते ही ट्रेन जंघई से मुंगराबादशाहपुर के लिए चल पड़ी। मथुरा प्रसाद ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़ा। पैर फिसलने से नीचे गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया। जीआरपी प्रभारी रामकुमार ¨सह ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी