इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करेगी हुसैन की कुर्बानी

जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के समीप रविवार को हिदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 22वां आल इंडिया मजलिसे अजा व जुलूस सम्पन्न हुआ। इसमें देश के मशहूर मौलाना सैय्यद शमशाद अहमद रिजवी दिल्ली ने कहा कि ईमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में दी गई कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 10:31 PM (IST)
इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करेगी हुसैन की कुर्बानी
इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करेगी हुसैन की कुर्बानी

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमाम बारगाह भंडारी स्टेशन के समीप रविवार को हिदू, मुस्लिम एकता के प्रतीक शिया पंजतनी कमेटी के तत्वावधान में 22वां आल इंडिया मजलिसे अजा व जुलूस संपन्न हुआ। इसमें देश के मशहूर मौलाना सैय्यद शमशाद अहमद रिजवी दिल्ली ने कहा कि इमाम हुसैन की कर्बला के मैदान में दी गई कुर्बानी रहती दुनिया तक न सिर्फ याद की जाती रहेगी बल्कि इंसानियत के लिए दर्स देने का काम करती रहेगी।

मौलाना एजाज हसनैन करारवी, मौलाना बाकर मेहंदी जलालपुर अकबरपुर, मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार उत्तराखंड व मौलाना कमाल हैदर रिजवी छोलस नोएडा ने भी मजलिस को संबोधित किया। मजलिस का आगाज तिलावते कलाम-ए-पाक से मौलाना शेख हसन जाफर ने किया।

सोजख्वानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने किया। पेशखानी मशहूर शायर, आसिफ बिजनौरी, मेंहदी मिर्जापुरी, सलमान बिजनौरी, रेयाज मोहसिन बड़ागांवी, डा. शोहरत जौनपुरी, हसन फतेहपुरी आदि ने अपने कलाम पेश कर कर्बला के शहीदों को नजराने अकीदत पेश किया।

अलविदाई मजलिस को मौलाना सैय्यद शमशाद अहमद रिजवी ने खेताब की। मजलिस के बाद शबीहे ताबूत अलम मुबारक व जुलजनाह निकाला गया। जिसमें अंजुमन शमशीरे हैदरी नौहाख्वानी व मातम करती रही। हर तरफ बस या हुसैन की सदा के साथ कर्बोबला का तपता जंगल हाय हुसैन हाय हुसैन सुनाई दे रहा था। जुलूस अपने कदीम रास्ते से होता हुआ इमामबारगाह कदम रसूल में जाकर खतम हुआ।

नमाज मौलाना मनाजिर हसनैन ने अदा कराई। जुलूस में डा. कमर अब्बास, मोहम्मद हसन नसीम, रियाज मोहसिन, एजाज हुसैन, मोहम्मद उबैद, डा. मिर्जा मेहर अब्बास, आजम जैदी, दिनेश टंडन, हाजी सिराज मेहंदी आदि मौजूद रहे। अंत में कमेटी की ओर से शाहिद मेहदी, कैफी रिजवी, सैय्यद हसनैन कमर दीपू ने लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। संचालन डा. इंतेजार मेहंदी व मौलाना शेख हसन जाफर ने किया।

chat bot
आपका साथी