विवाहिता की मौत पर पति व ससुर गिरफ्तार

नेवढि़या थाना क्षेत्र के दौढ़ी गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 06:46 PM (IST)
विवाहिता की मौत पर पति व ससुर गिरफ्तार
विवाहिता की मौत पर पति व ससुर गिरफ्तार

जासं, सुरेरी (जौनपुर): नेवढि़या थाना क्षेत्र के दौढ़ी गांव निवासी विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार की देरशाम पति व ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दौढ़ी निवासी रमाशंकर चौहान के बेटे रविद्र चौहान की शादी छह जून 2015 को पंवारा थाना अंतर्गत चिताव गांव निवासी राधेश्याम की बेटी पिका के साथ हुई थी। गत सोमवार की सुबह पिका का शव छत पर स्थित कमरे में फंदे से लटकता मिला। इसकी सूचना विवाहिता के परिजन को लगते ही सभी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस भी पहुंच गई। मंगलवार की देरशाम पिता राधेश्याम चौहान ने पति रविन्द्र चौहान, ससुर रमाशंकर चौहान व सास चमेला के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि विवाहिता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी