नहीं मिली मदद, परिवार दो जून की रोटी को मोहताज

जागरण संवाददाता खुटहन (जौनपुर) मेढ़ा गांव में एक माह पूर्व भूमि विवाद में युवक की पीटक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 04:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 04:29 PM (IST)
नहीं मिली मदद, परिवार दो जून की रोटी को मोहताज
नहीं मिली मदद, परिवार दो जून की रोटी को मोहताज

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): मेढ़ा गांव में एक माह पूर्व भूमि विवाद में युवक की पीटकर हत्या कर दिए जाने के मामले में कार्रवाई तो कर दी गई, लेकिन आश्वासन के बाद भी पीड़ित परिवार को मदद नहीं मिल सकी। अब परिवार की स्थिति इतनी बिगड़ी गई है कि विधवा, बच्चे व ससुर के लिए दो जून की रोटी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है।

गत 18 दिसंबर को उक्त गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसियों ने 43 वर्षीय भगवान शर्मा को लाठी-डंडे से इस कदर पीटा की बीएचयू में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के दूसरे दिन अंत्य परीक्षण के बाद शव घर लाया गया। मौके पर तहसीलदार बदलापुर समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। स्वजन हत्यारों पर त्वरित कार्रवाई के साथ माली हालत की दुहाई देते शव का अंतिम संस्कार करने से मना करने लगे। थानाध्यक्ष के द्वारा तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। तहसीलदार की ओर से मदद का भरोसा दिया गया। इसके साथ ही किसान बीमा की राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिल सकी। मृत युवक की पत्नी पूनम देवी के कंधे पर पूरे परिवार का जिम्मा आ गया है। उन्होंने बताया कि पति के न रहने के बाद घर चलाना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही मदद को लेकर भरोसा देने वाले भी अब मुकर गए हैं।

chat bot
आपका साथी