सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो उठाएगी क्रेन

अगर आप भी सड़कों पर बेतरकीब तरह से वाहन खड़ा करते हैं, तो सावधान हो जाईए। हो सकता है लौटने के बाद गाड़ी नजर ही न आए। सड़कों पर जाम की वजह बन रहे वाहनों पर नेकल लगाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से क्रेन की व्यवस्था की गई है। अभी तक सड़कों पर खड़े 55 गाड़ियों को उठा कर 7300 सौ रुपये की वसूली की जा चुकी है। आने वाले दिनों में अभियान और तेजी आएगी। कई संबंधित धारा में चालान होने वाले वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। वन-वे सिस्टम प्रणाली के बाद इस व्यवस्था को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 04:49 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 04:49 PM (IST)
सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो उठाएगी क्रेन
सड़क पर खड़ी मिली गाड़ी तो उठाएगी क्रेन

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अगर आप भी सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़ा करते हैं, तो सावधान हो जाईए। हो सकता है लौटने के बाद गाड़ी नजर ही न आए। सड़कों पर जाम की वजह बन रहे वाहनों पर नकेल लगाने के लिए यातायात पुलिस की ओर से क्रेन की व्यवस्था की गई है। अभी तक सड़कों पर खड़े 55 गाड़ियों को उठा कर 7300 सौ रुपये की वसूली की जा चुकी है। आने वाले दिनों में अभियान और तेजी आएगी। कई संबंधित धारा में चालान होने वाले वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। वन-वे सिस्टम प्रणाली के बाद इस व्यवस्था को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिहाज से बेहतर माना जा रहा है।

व्यवस्था को कारगर तरीके से लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस जवान की अलग की व्यवस्था की गई है। क्रेन रोजाना सड़कों पर घूम रही है। खासतौर से जाम लगने वाले मुख्य चौराहों व मार्गों पर। वाहन को छोड़ते वक्त पूरे कागज के साथ सक्षम अधिकारी के पास जाना होगा। इस तरह की व्यवस्था वाराणसी समेत अन्य महानगरों में हैं, जो अब यहां भी शुरू कर दी गई है। इसके तहत अभी तक 55 दुपहिया व चारपहिया वाहनों का चालान कर 7300 सौ रुपये की वसूली की जा चुकी है। यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस कवायद को बेहतरी के रूप में देखा जा रहा है।

......

नई व्यवस्था से यातायात प्रणाली को और बेहतर बनाने में मजबूती मिलेगी। इसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा था, जो पूरा हो गया है। आने वाले दिनों में यह अभियान वृहद किया जाएगा।

विजय प्रताप ¨सह, टीएसआई

chat bot
आपका साथी