गांधी जयंती तक जौनपुर को ओडीएफ करना चुनौती

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले को दो अक्टूबर 2018 गांधी जयंती तक खुले में शौच से मुक्त करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Feb 2018 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Feb 2018 10:19 PM (IST)
गांधी जयंती तक जौनपुर 
को ओडीएफ करना चुनौती
गांधी जयंती तक जौनपुर को ओडीएफ करना चुनौती

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले को दो अक्टूबर 2018 गांधी जयंती तक खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य है। चालू वित्तीय वर्ष में मिले एक लाख शौचालय के निर्माण के सापेक्ष 50 फीसद ही कार्य पूरा हुआ है। आश्चर्य तो इस बात को लेकर भी है कि इसमें करीब 26 हजार शौचालय के निर्माण का ही धन शासन से विभाग को मिला है, जबकि शेष शौचालय संबंधित जिम्मेदार अपने स्तर से विभाग के कहने पर तैयार कराए हैं, जिनका भुगतना कराया जाना है और काम भी, जो चुनौती पूर्ण होगा, क्योंकि पंचायती राज विभाग के पास समय कम होगा और काम ज्यादा।

ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता पर शासन विशेष जोर दे रहा है, जिसके लिए ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता मिशन का विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके लिए सर्वे कराया गया। अभियान के तहत जिले के 3 लाख 68 हजार परिवार को चिन्हित किया गया। मौजूदा समय में 53 हजार 389 शौचालय का निर्माण हुआ। वहीं अब स्वच्छता मिशन को सरकार ने और गति देने का फैसला किया है, जिसके क्रम में शासन ने पूर्व में बने ज्यादा शौचालय वाले गांवों को संतृप्त करने का फैसला किया है। इसी कड़ी में गत दिनों वित्तमंत्री ने आम बजट में देशभर में दो करोड़ शौचालय की घोषणा किया, जिसके बाद पंचायती राज विभाग को उम्मीद है कि सरकार नये वित्तीय वर्ष में जिले को शेष दो लाख 60 हजार शौचालय का लक्ष्य के साथ समय से बजट मिल जाएगा। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष में शेष शौचालय के बजट प्राप्त होंगे, जो समय से पूर्ण कराना बड़ी चुनौती होगी। हालांकि जिला पंचायत राज अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने दावा किया कि शौचालय का निर्माण समय से पूरा कर लिया जाएगा।

आंकड़ों पर एक नजर

राजस्व गांव-3386

ओडीएफ गांव-170

जिले में शौचालय की आवश्यकता-3.68 लाख

अब तक शौचालय का निर्माण- 1.50 लाख

आगामी वित्तीय वर्ष में शौचालय निर्माण का लक्ष्य-1.18 लाख

चालू वित्तीय वर्ष में निर्माण का लक्ष्य-1 लाख

चालू वित्तीय वर्ष में अबतक शौचालय का निर्माण-50843

चालू चालू वित्तीय वर्ष अब तक मिला बजट-25 करोड़

जिले को संतृप्त करने का लक्ष्य-2 अक्टूबर 2018

chat bot
आपका साथी