अतिक्रमण के चलते लगा भीषण जाम

बाजार में शनिवार को ठेले वालों की मनमानी के चलते दिन में कई बार जाम लगा। एक बार तो भीषण जाम लग गया। बाद में स्थानीय दुकानदारों ने खुद पहल करते हुए किसी तरह से जाम खुलवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:04 AM (IST)
अतिक्रमण के चलते लगा भीषण जाम
अतिक्रमण के चलते लगा भीषण जाम

जासं, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): बाजार में शनिवार को ठेले वालों की मनमानी के चलते दिन में कई बार जाम लगा। एक बार तो भीषण जाम लग गया। बाद में स्थानीय दुकानदारों ने खुद पहल करते हुए किसी तरह से जाम खुलवाया। गौराबादशाहपुर में वैसे तो हमेशा ठेले वाले पटरियों पर अतिक्रमण किए रहते है परन्तु शनिवार को इनकी मनमानी के चलते बाजार में घंटों जाम लगा रहा। सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शनिवार को साप्ताहिक बाजार भी लगता है। जिसकी वजह से रोज की अपेक्षा शनिवार को ट्रैफिक ज्यादा हो जाता है। जब भी जाम लगता है स्थानीय पुलिस का कहीं भी अता-पता नहीं रहता। शनिवार को भी स्थानीय लोगों ने खुद सड़क पर उतरकर किसी तरह से वाहनों को पास करवा कर जाम खुलवाया। बाजार में ही पुलिस चौकी होने के बावजूद पुलिस की उदासीनता के चलते गौराबादशाहपुर में आए दिन इस तरह का जाम लगा रहता है।

chat bot
आपका साथी