आग से गुमटी जलकर राख

लवायन गांव के चौराहे पर गुमटी में संचालित चाय-पान की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात करणों से आग लग गई। जिसमे गुमटी व उस पर रखा छप्पर सहित हजारों का सामान राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 08:40 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 08:40 PM (IST)
आग से गुमटी जलकर राख
आग से गुमटी जलकर राख

जासं, खुटहन (जौनपुर): लवायन गांव के चौराहे पर गुमटी में संचालित चाय-पान की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात करणों से आग लग गई। जिसमे गुमटी व उस पर रखा छप्पर सहित हजारों का सामान राख हो गया। गांव निवासी हीरालाल गौतम की चौराहे पर वर्षो से दुकान संचालित है। वह रोज की भांति शाम को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात लगभग 11 बजे अचानक गुमटी पर रखे छप्पर से आग की लपटे उठने लगी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी फेंक आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी। अगलगी में बीस ह•ार से अधिक की क्षति का अनुमान है।

chat bot
आपका साथी