बारिश में छाता लगाकर डीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता बरसठी (जौनपुर) रामनगर ब्लाक के सरायविक्रम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:24 PM (IST)
बारिश में छाता लगाकर 
डीएम ने किया निरीक्षण
बारिश में छाता लगाकर डीएम ने किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर) : रामनगर ब्लाक के सरायविक्रम गांव के प्राथमिक विद्यालय पर लगे चौपाल में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा तेज बारिश होने के कारण छाता लगाकर पहुंचे। समीक्षा बैठक में उन्होंने वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से संवाद में कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह मौजूद अधिकारियों को लिखित या मौखिक बता सकते हैं। करीब दस मिनट तक योजनाओं की जानकारी लेने के बाद वह वापस लौट गए।

बता दें कि डीएम सोमवार को रामपुर व मंगलवार को बरसठी ब्लाक के चतुर्भुजपुर गांव में नहीं पहुंच पाए थे, जिसके बाद वह बुधवार को सरायविक्रम गांव में पहुंचे, जहां तेज बारिश हो रही थी। अपने कार से छाता के सहारे उतरे और वह खड़े-खड़े स्कूल में हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी डा. आलोक सिंह से ली। वैक्सीनेशन कर रही एएनएम सुशीला देवी व आशा चंदा देवी की डीएम ने तारीफ की। डीएम ने कहा कि आने से पहले ही ग्राम प्रधान के माध्यम से कुछ समस्याओं की जानकारी मिली है उसे निस्तारित किया जाएगा। बारिश हो रही है नहीं तो गांव के एक-दो मजरों में भ्रमण करते। समीक्षा बैठक के नाम पर केवल खानापूर्ति ही हुई।

chat bot
आपका साथी