कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचे डीएम, लिया सफाई का जायजा

जागरण संवाददाता शाहगंज (जौनपुर) जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कंटोनमेंट जोन की स्थिति को भी देखा। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी से शारीरिक दूरी के पालन का आह्वान किया। साथ ही नगर में बेहतर साफ-सफाई के लिए ईओ दिनेश यादव को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बरसात के साथ ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नालियों की बेहतर सफाई के साथ ही फागिग कराने को कहा। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन दवा घर-घर वितरित कराई जाय जिससे संक्रमण न बढ़ पाए। कोरोना से बचाव के लिए डीएम ने ठंढ़े पानी की बजाय काढ़ा पीने की भी सभी से अपील की। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे अभिषेक राय प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी बीडीओ अनुराग कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 06:19 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:19 PM (IST)
कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचे डीएम, लिया सफाई का जायजा
कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचे डीएम, लिया सफाई का जायजा

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को नगर में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की स्थिति भी देखी। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी से शारीरिक दूरी के पालन का आह्वान किया। साथ ही नगर में बेहतर साफ-सफाई के लिए ईओ दिनेश यादव को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। बरसात के साथ ही मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नालियों की बेहतर सफाई के साथ ही फागिग कराने को कहा। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लोरीन दवा घर-घर वितरित कराई जाय, जिससे संक्रमण न बढ़ पाए। कोरोना से बचाव के लिए डीएम ने ठंडे पानी की बजाय काढ़ा पीने की भी सभी से अपील की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे, अभिषेक राय, प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी, बीडीओ अनुराग कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी