मृतक के नाम पर निकाल लिए 55 हजार

जासं सुजानगंज(जौनपुर) तरसांव गांव निवासी रियाज अहमद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र लिख आरोप लगाया है कि उसके पिता मो. अयूब के नाम पर 2016-17 में समतलीकरण एवं मेड़बंदी के नाम पर 54

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:54 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:08 AM (IST)
मृतक के नाम पर निकाल लिए 55 हजार
मृतक के नाम पर निकाल लिए 55 हजार

जासं सुजानगंज (जौनपुर): तरसांव गांव निवासी रियाज अहमद ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके पिता मो. अयूब के नाम पर 2016-17 में समतलीकरण एवं मेड़बंदी के नाम पर 54810 रुपये का भुगतान प्रधान एवं सचिव द्वारा करा लिया गया, जबकि वास्तविकता में ऐसा हुआ ही नहीं। यही नहीं मो. अयूब की मौत वर्ष 2011 में ही हो चुकी है। मृतक के पुत्र का कहना है कि यह सब कैसे हुआ उसे इसकी जानकारी ही नहीं। रियाज का कहना है कि इसकी शिकायत बीडीओ से भी की गई, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों में ब्लाक कर्मचारियों की मिलीभगत से धांधली की जा रही है। ऐसे में यदि जांच हुई तो सबकुछ साफ हो जाएगा। इस बाबत बीडीओ नितिन कुमार ने बताया कि मृतक के नाम पर पैसा निकलने का मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी