लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मामले

जागरण संवाददाता सिकरारा (जौनपुर) बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि कोरो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:04 PM (IST)
लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मामले
लापरवाही से बढ़ रहे कोरोना के मामले

जागरण संवाददाता, सिकरारा (जौनपुर): बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि कोरोना के मामले लापरवाही बरतने की वजह से बढ़ रहे हैं। कहीं न कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने की वजह से हम दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। वे मंगलवार को बोधापुर गांव में समाजसेवी अरुण कुमार मिश्र के यहां आयोजित मास्क व सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

विधायक ने कहा कि कोरोना के मामलों में जिस तरह से बढ़ोतरी हो रही है उससे सभी को सावधान रहने की जरूरत है। कहा कि मास्क जरूर पहने। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का भी बखान किया। आयोजक अरुण कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट किया। किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के साथ प्रधानाचार्य प्रभाकर मिश्र, आनंद सिंह व अरविद मिश्र ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। अध्यक्षता ओमकार नाथ उपाध्याय व संचालन पंकज सिंह ने किया। जहां जितेन्द्र मिश्र व संदीप मिश्र, राहुल मिश्र, मनीष पाण्डेय, रोहित मिश्र, नितेश कुमार मिश्र आदि प्रमुख रहे।

विधायक ने किया भूमि पूजन, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां

तेजी बाजार(जौनपुर): क्षेत्र के कंधीकला में मंगलवार को बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने पंचायत भवन का भूमि पूजन किया। कहा कि पंचायत भवन निर्मित हो जाने से ग्रामीणों को गांव में ही पंचायत की सारी प्रशासनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुंब रजिस्टर आदि की नकल के लिए ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायत की खुली बैठक भी पंचायत भवन में होगी। कहा कि पंचायत भवन इंटरनेट, कंम्प्यूटर, सौर उर्जा लाइट एवं आधुनिक तकनीकी साधनों से सुसज्जित होगा। भाजपा सरकार गांव एवं किसानों के विकास के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ पंचायत सीपी सिंह, मंडल अध्यक्ष बलवीर गोंड़, मैन बहादुर यादव सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी