दुकान से कंपनी का नकली तार व आयरन बरामद

जागरण संवाददाता गौराबादशाहपुर (जौनपुर) बारी मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में रवि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 08:06 PM (IST)
दुकान से कंपनी का नकली तार व आयरन बरामद
दुकान से कंपनी का नकली तार व आयरन बरामद

जागरण संवाददाता, गौराबादशाहपुर (जौनपुर): बारी मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में रविवार की शाम पुलिस ने छापेमारी कर ब्रांडेड कंपनियों के नकली तार व आयरन बरामद किए। दुकान मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कंपनी के नाम पर नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना पर मनीष गुप्ता के नेतृत्व में आई टीम ने थाना पुलिस को साथ लेकर मोबीन अहमद की दुकान तमन्ना इलेक्ट्रानिक्स पर छापेमारी की। दुकान मालिक की निशानदेही पर उसके गोदाम से ऊषा कंपनी के 40 नकली आयरन व हैवल्स कंपनी का 30 बंडल नकली तार बरामद हुआ।

chat bot
आपका साथी