मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक घायल

सेमरी गांव की मुसहर बस्ती में शुक्रवार को मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस्ती के डरे-सहमे लोगों ने अपने मोबाइल फोन फेंक दिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 May 2019 06:50 PM (IST) Updated:Fri, 31 May 2019 06:50 PM (IST)
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक घायल
मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक घायल

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर): सेमरी गांव की मुसहर बस्ती में शुक्रवार को मोबाइल फोन की बैटरी फटने से बालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे पीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद बस्ती के डरे-सहमे लोगों ने अपने मोबाइल फोन फेंक दिए।

उक्त गांव निवासी गुड्डू वनवासी का 12 वर्षीय पुत्र अजय मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को चार्ज के बाद ऑन कर रहा था। स्विच ऑन करते ही मोबाइल फोन की बैटरी फट गई। बैटरी फटने से उसके कमर, पेट व हाथ में गंभीर चोट आई। वह बेहोश होकर गिर गया। बैटरी फटने से हुई आवाज सुनकर आस-पास के लोग जुट गए। मौके पर आए ग्राम प्रधान के पति प्रमोद गुप्ता ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर भेजा। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, घटना से बाद डरे-सहमे मुसहर दर्जनों लोगों ने अपने-अपने मोबाइल फोन तालाब में फेंक दिए। बस्ती के खौफजदा लोगों का कहना है कि मोबाइल फोन की बैटरी फटने की आशंका से उन्होंने ऐसा किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी