चटकी रेल पटरी, कासन पर चलीं ट्रेनें

वाराणसी-अयोध्या रेलखंड स्थित शेख मंसूर अली गांव के पास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 07:33 PM (IST)
चटकी रेल पटरी, कासन पर चलीं ट्रेनें
चटकी रेल पटरी, कासन पर चलीं ट्रेनें

जागरण संवाददाता, खेतासराय (जौनपुर): वाराणसी-अयोध्या रेलखंड स्थित शेख मंसूर अली गांव के पास गुरुवार की सुबह रेल पटरी चटकी मिली। इसकी वजह से लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को कासन पर चलाया गया। खेत देखने गए एक किसान को चटकी पटरी दिखी तो उसने गेट मैन राजीव कुमार को सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई। मौके पर जाकर देखा तो गेट संख्या-58 शेखूपुर के समीप मंसूर अली गांव में पटरी चटकी थी। बताया कि पटरी लगभग दो इंच चटकी थी। खेतासराय के स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी पीडब्ल्यूआई को दी। देरशाम तक मरम्मत कार्य चलता रहा। स्टेशन मास्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि सात ट्रेनों को कासन के सहारे निकाला गया।

chat bot
आपका साथी