नहीं मिल सकी गंदगी से निजात

स्वच्छता अभियान के तमाम दावे के बीच गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। लाइन बाजार थाने से सटे किशनपुर मोहल्ले की स्थिति बदतर होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:51 PM (IST)
नहीं मिल सकी गंदगी से निजात
नहीं मिल सकी गंदगी से निजात

जासं, जौनपुर: स्वच्छता अभियान के तमाम दावे के बीच गंदगी से निजात नहीं मिल रही है। लाइन बाजार थाने से सटे किशनपुर मोहल्ले की स्थिति बदतर होती जा रही है। स्थानीय निवासियों के कई बार शिकायत के बाद भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लाइन बाजार थाने का कबाड़ सड़क पर रखने के बाद आस-पास के कुछ लोग सड़क पर मवेशी बांधना शुरू कर दिए हैं। गंदगी की वजह से फैल रहे संक्रमण की वजह से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। हल्की बरसात के बाद मोहल्ले की स्थिति और खराब हो गई है। चारो तरफ फैली गंदगी की वजह से लोगों का राह चलना दूभर हो गया है, जिसका सबसे खराब असर बच्चों व बुजुर्गों पर पड़ रहा है। मवेशियों के बांधने से फैले कीचड़ की वजह से कई राह चलते कई बुजुर्ग गिर कर घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके इस गंभीर समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी