मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

यूपी लेखपाल संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने जिलेभर में मोटर साइकिल रैली निकाल कर सरकार को चेताया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारियों को सौंपते हुए चेताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:06 AM (IST)
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

जासं, जौनपुर: यूपी लेखपाल संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने जिलेभर में बाइक रैली निकालकर सरकार को चेताया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र एसडीएम को सौंपते हुए चेताया कि मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

शाहगंज में लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय से लेखपालों ने बाइक रैली निकालकर नगर के योगी तिराहा, रोडवेज, जेसीज चौक, आजमगढ़ बाईपास, पुरानी बाजार, कोतवाली चौक, घासमंडी नगर भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पर रैली सभा के रूप में बदल गई। सभा को तहसील अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने भी संबोधित किया। मछलीशहर में लेखपाल संघ के बैनर तले मोटरसाइकिल रैली निकाली। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने निजी वाहन का प्रयोग किसी भी सरकारी काम में नहीं करेगा और अधिकृत व्हाट्स एप ग्रुप को भी छोड़ दिए हैं। उप जिलाधिकारी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। रैली की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बृजेश यादव ने किया।

केराकत में तहसील अध्यक्ष चंद्र मोहन यादव की अध्यक्षता में बाइक रैली निकाली गई। रैली पुराना चौराहा, सिहौली चौराहे से होते हुए नगर के नये चौराहे होते हुए तहसील पहुंची जहां लेखपालों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों से संबंधित पत्रक शासन को दिया।

chat bot
आपका साथी