क्षुब्ध रोडवेज कर्मियों ने ठप किया बसों का संचालन

जागरण संवाददाता, शाहगंज(जौनपुर): एआरएम पर मनमाने ढंग से ड्यूटी लिए जाने का आरोप लगाते हुए क्षुब्ध रो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 08:00 PM (IST)
क्षुब्ध रोडवेज कर्मियों ने ठप किया बसों का संचालन
क्षुब्ध रोडवेज कर्मियों ने ठप किया बसों का संचालन

जागरण संवाददाता, शाहगंज(जौनपुर): एआरएम पर मनमाने ढंग से ड्यूटी लिए जाने का आरोप लगाते हुए क्षुब्ध रोडवेज कर्मचारियों ने शनिवार को हंगामा करते हुए बसों का संचालन करने से इन्कार कर दिया। इस वजह से दो दर्जन बसें डिपो में खड़ी रहीं और यात्री हलकान रहे।

रोडवेज परिसर में एआरएम के रवैए से क्षुब्ध रोडवेज बस के चालकों- परिचालकों ने बसों के संचालन से इन्कार कर प्रभारी क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक के लाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। डिपो के वरिष्ठ परिचालक कर्मचारी नेता प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि चार दिन की ड्यूटी में 165 किलोमीटर शेड्यूल है, लेकिन एआरएम मनमाने ढंग से 420 किलोमीटर की ड्यूटी ले रहे हैं। आय बढ़ाने के लिए चालकों व परिचालकों को परेशान किया जाता है। एक सप्ताह से चल रहे इस विवाद का कोई हल न निकलने पर मजबूर होकर बसों का संचालन करने से इन्कार किया गया है। हांलाकि अपराह्न करीब तीन बजे उच्चाधिकारियों के आश्वासन के बाद बसों का संचालन शुरू हुआ। प्रभारी एआरएम के लाल ने बताया कि कुछ कर्मियों ने बसों के संचालन में व्यवधान उत्पन्न किया है। इससे रोडवेज की आय प्रभावित हुई है। दोषी कर्मचारियों को चिह्नित करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने आरोपों को नकार दिया। कहा कि यात्रियों की बेहतर सुविधा व डिपो की आय बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है।

chat bot
आपका साथी