परिषदीय विद्यालयों में होगा पुरातन छात्र सम्मेलन

जागरण संवाददाता जौनपुर परिषदीय स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 07:26 PM (IST)
परिषदीय विद्यालयों में होगा पुरातन छात्र सम्मेलन
परिषदीय विद्यालयों में होगा पुरातन छात्र सम्मेलन

जागरण संवाददाता, जौनपुर : परिषदीय स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए सराहनीय पहल की गई है। विभिन्न पदों पर तैनात पूर्व छात्रों का विद्यालय के शिलापट्ट पर नाम अंकित किया जा रहा है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर दो दिसंबर को जिले के सभी विद्यालयों में पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित करके पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।

परिषदीय विद्यालयों में सुधार व गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सरकार द्वारा तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके लिए करोड़ों रुपये खर्च भी किए जा रहे हैं। इसके बाद भी अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। विद्यालयों के प्रति अभिभावकों व छात्रों के रुझान के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में पूर्व छात्रों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर अभिभावकों, छात्रों के अलावा ग्रामीणों को भी आमंत्रित किया जाएगा। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए सम्मेलन के आयोजन का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पुरातन छात्रों का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर विद्यालय के शिलापट्ट पर अंकित करते हुए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया गया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से जहां छात्रों का परिषदीय स्कूलों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा वहीं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार भी आएगा।

chat bot
आपका साथी