40 हजार का पटाखा बरामद, एक बंदी

थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर एक दुकान पर छापेमारी कर करीब चालीस हजार रुपये मूल्य के पटाखे बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 06:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 06:39 PM (IST)
40 हजार का पटाखा बरामद, एक बंदी
40 हजार का पटाखा बरामद, एक बंदी

जासं, खेतासराय (जौनपुर): थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर एक दुकान पर छापेमारी कर करीब चालीस हजार रुपये मूल्य के पटाखे बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जैगहां बाजार में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त बाजार निवासी राम प्रकाश गुप्त के मकान पर छापेमारी की। मकान में पटाखा विक्रेता बदरुद्दीन द्वारा किराए पर लिए गए कमरे की तलाशी में लगभग चालीस हजार रुपये मूल्य के अवैध पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने बदरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया गया। आरोपित बदरुद्दीन कमरे को पटाखे के भंडारण में इस्तेमाल करता था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी