29 मिले नए पाजिटिव केस

जागरण संवाददाता जौनपुर वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने के साथ ही स्वस्थ होने वालो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:03 AM (IST)
29 मिले नए पाजिटिव केस
29 मिले नए पाजिटिव केस

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण थमने के साथ ही स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को जहां स्वस्थ हुए 15 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई वहीं 29 नए कोरोना पाजिटिव मिले। जनपद में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 5607 हो गया है। राहत की बात यह है कि वर्तमान में सिर्फ 257 सक्रिय मरीज हैं। अब तक 5271 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि गंभीर रूप से बीमार 79 ने दम तोड़ दिया है।

संक्रमण रोकने के लिए जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद के विभिन्न स्थानों से 1389 लोगों का नमूना लिया। संक्रमण के संपर्क में आने वालों व लक्षण वाले मरीजों की एंटीजन किट से जांच की गई। टीम ने लोगों को महामारी से बचने के लिए जागरूक किया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर की टीम ने डा. बीएल यादव के नेतृत्व में मीरगंज क्षेत्र के करियांव सबलपुर में कोरोना कैंप का आयोजन किया। कैंप में कुल 41 लोगों का सैंपल आरटी पीसीआर के लिए लिया गया। टीम ने लोगों को मास्क पहनने एवं शारीरिक दूरी का पालन करने का आह्वान किया। जांच में मुख्य रूप से भोला नाथ गुप्ता, विजय कुमार मौर्य, आशा देवी उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी