खाते से निकल गए 2.60 लाख रुपये

जागरण संवाददाता सिरकोनी (जौनपुर) एक बैंक की कजगांव शाखा के कर्मचारियों की गड़बड़ी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:48 PM (IST)
खाते से निकल गए 2.60 लाख रुपये
खाते से निकल गए 2.60 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, सिरकोनी (जौनपुर): एक बैंक की कजगांव शाखा के कर्मचारियों की गड़बड़ी से एक व्यक्ति के खाते से 2.60 लाख रुपये गायब हो गए। छानबीन में पता चला कि किसी और का आधार कार्ड पीड़ित के खाते से लिक कर दिया गया था। बैंक प्रशासन के दबाव बनाने पर रुपये निकालने वाले ने एक लाख रुपये गुरुवार को खाते में जमा कर दिये।

माधोपट्टी गांव निवासी डा. दूधनाथ सिंह का उक्त शाखा में खाता है। वह केंद्रीय गृह मंत्रालय में कार्यरत अपने पुत्र के साथ दिल्ली में रह रहे थे। उनके मुताबिक दिल्ली से वह अपने लखनऊ स्थित आवास पर जब पहुंचे तो उनके मोबाइल फोन पर आए मैसेज से पता चला कि उनके खाते से 13 बार में दो लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। बुधवार को लखनऊ से गांव आकर उन्होंने शाखा प्रबंधक को आपबीती बताई। शाखा प्रबंधक ने जब उनका खाता चेक किया तो पता चला कि वर्ष 2016 में दूधनाथ सिंह के खाते से प्रियंका पत्नी जय प्रकाश निवासी गोपीपुर थाना जलालपुर का आधार कार्ड लिक कर दिया गया था। इसी का फायदा उठाकर उसने दूधनाथ सिंह के खाते से रुपये निकाल लिए थे। बैंक प्रबंधक ने जय प्रकाश व उसकी पत्नी को बुलाकर दबाव बनाया। गुरुवार को जय प्रकाश ने एक लाख रुपये दूधनाथ सिंह के बैंक खाते में भेजने के बाद मोबाइल फोन का स्वीच आफ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दी है।

chat bot
आपका साथी