पालीटेक्निक की परीक्षा में 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित

पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में रविवार को दोनों पालियों में 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा दोनों पालियों में 19 केंद्रों पर हुई। इसमें 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। हर केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था। साथ पर्याप्त सुरक्षा फोर्स तैनात रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 11:15 PM (IST)
पालीटेक्निक की परीक्षा में 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित
पालीटेक्निक की परीक्षा में 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, जौनपुर : पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में रविवार को दोनों पालियों में 1751 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा दोनों पालियों में 19 केंद्रों पर हुई। हर केंद्र पर जिला स्तरीय अधिकारियों को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था। साथ ही पर्याप्त सुरक्षा फोर्स तैनात रही।

परीक्षा की प्रथम पाली में सुबह नौ से 12 बजे तक 13 केंद्रों पर हुई। इसमें कुल 6559 अभ्यर्थियों को शामिल होना था, इसमें से 1166 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक छह केंद्र पर हुई। इसमें 2806 अभ्यर्थियों में से 585 अनुपस्थित रहे। वहीं 2221 उपस्थित रहे। टीडी कालेज स्थित केंद्र पर पहली पाली में छह, दूसरी पॉली में दो केंद्र बने थे। इसी तरह जनक कुमारी इंटर कालेज में दोनो पालियों, नगर पालिका इंटर कालेज रुहट्टा में प्रथम पाली, प्रसाद इस्टीट्यूट में दोनो पालियों, शिया इंटर कालेज में प्रथम पाली, जीजीआईसी में प्रथम पाली, जीजीआईसी जफराबाद में दोनों पालियों में परीक्षा हुई। परीक्षा के जिला संयोजक पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य डा. राजकुमार ने बताया कि सुबह की परीक्षा को तीन जोन व दोपहर की परीक्षा को एक जोन में बांटा गया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी