जेई टीकाकरण न होने से ग्रामीण आक्रोशित

जागरण संवाददाता, सिगरामऊ (जौनपुर) : बरैया गांव में शनिवार की दोपहर उस समय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे जब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 01:01 AM (IST)
जेई टीकाकरण न होने से ग्रामीण आक्रोशित
जेई टीकाकरण न होने से ग्रामीण आक्रोशित

जागरण संवाददाता, सिगरामऊ (जौनपुर) : बरैया गांव में शनिवार की दोपहर उस समय ग्रामीण आक्रोशित हो उठे जब वहां तैनात एएनएम टीकाकरण के बदले रुपये की मांग करने लगी। आरोप है कि कई लोगों से दस रुपये के हिसाब से पैसा भी लिया गया।

प्राथमिक विद्यालय बरैया में टीकाकरण का कार्य हो रहा था। वहां क्रमबद्ध तरीके से 50 बच्चों को जेई का टीका लगाया गया। लक्ष्य के सापेक्ष यह टीका बहुत ही कम था, वो जनपद स्तर से मिले टारगेट को पूरा कर रही थी। इस बात की शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मनोज ¨सह से की तो वह मौके पर आए। उन्होंने एएनएम से पूछा तो दस रुपये लेने की बात सही निकली। प्रदर्शन करने वालों में मनोज ¨सह, विनोद मौर्य, सुधीर मौर्य, राम उजागिर मौर्य, सभाजीत यादव, लालमनि ¨सह, शुभम मौर्य, ¨रकू ¨सह, ह्रदय नारायण आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी