शासन का निर्देश फेल, नहीं हुई गोदामों से निकासी

जागरण संवाददाता, रामपुर (जौनपुर) : शासन द्वारा गरीबों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:01 AM (IST)
शासन का निर्देश फेल, नहीं हुई गोदामों से निकासी
शासन का निर्देश फेल, नहीं हुई गोदामों से निकासी

जागरण संवाददाता, रामपुर (जौनपुर) : शासन द्वारा गरीबों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश है। लेकिन तहसील क्षेत्र में यह निर्देश हवा-हवाई नजर आ रहा है। वजह तसहील क्षेत्र के रामनगर, बरसठी, मड़ियाहूं व रामपुर के किसी भी गोदाम से एक भी कोटेदार को निकासी नहीं दिया गया। जिससे गांव तक खाद्यान्न नहीं पहुंचा।

गोदाम प्रभारियों ने बताया कि हमें आज तक चालान नहीं प्राप्त हुआ जिससे निकासी नहीं की जा सकी। बताया जाता है कि रामपुर में 96, बरसठी में 86, रामनगर 106 व मड़ियाहूं में 100 के लगभग सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। इन दुकानों पर प्रत्येक माह की 23 तारीख से खाद्यान्न पहुंचना शुरू हो जाता है लेकिन इन 380 दुकानों का एक भी चालान खाद्यान्न गोदाम पर उपलब्ध न कराए जाने से निकासी नहीं हो सकी।

इस संदर्भ में रामनगर के मार्के¨टग इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र मौर्य का कहना है कि आज तक महज एक दुकानदार से चालान जमा किया है। शेष ने चालान नहीं किया इसलिए निकासी का कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका है। वहीं उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया कि बैंकों का सर्वर फेल होने से चालान रिपोर्ट नहीं जमा हो सका। आज सबका जमा हो जाएगा व कल से निकासी शुरू हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी