एक दिवसीय कंप्यूटर वर्कशाप प्रशिक्षण आयोजित

मुगलसराय(चंदौली): आईटीआई, चंधासी द्वारा सोमवार को एक दिवसीय कंप्यूटर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इ

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 11:28 PM (IST)
एक दिवसीय कंप्यूटर वर्कशाप प्रशिक्षण आयोजित
एक दिवसीय कंप्यूटर वर्कशाप प्रशिक्षण आयोजित

मुगलसराय(चंदौली): आईटीआई, चंधासी द्वारा सोमवार को एक दिवसीय कंप्यूटर वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान कंप्यूटर से जुडी जानकारी पर आधारित प्रश्नों की परीक्षा ली गई। उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

परीक्षा की शुरूआत वर्कशाप की कोआर्डिनेटर नीलम पटेल ने की। इस मौके पर मुख्य वक्ता एप इंडिया के मैने¨जग डायरेक्टर अश्विनी कश्यप ने छात्रों को कंप्यूटर और डिजिटल इंडिया से जुड़ी जानकारी दी। कहा कि वर्कशाप का उद्देश्य विद्यार्थियों को कंप्यूटर की जानकारी प्रदान करना है, जो उनके भविष्य के लिए सहायक होगी। इस मौके पर एके पांडिया, अखिलेश जायसवाल, राजकुमार ¨सह, विकास कुमार, प्रवीन कुमार, सतीश, सुरेश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी