राजमार्ग का चौड़ीकरण वन विभाग ने रोका

बगैर मंजूरी के हो रहा था काम सरपतहां (जौनपुर): लखनऊ-बलिया राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शनिवार को

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:06 PM (IST)
राजमार्ग का चौड़ीकरण वन विभाग ने रोका

बगैर मंजूरी के हो रहा था काम

सरपतहां (जौनपुर): लखनऊ-बलिया राजमार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शनिवार को वन विभाग ने यह कहते हुए रोकवा दिया कि कार्य बिना मंजूरी लिए हो रहा है। साथ ही जेसीबी मशीनों से पेड़ों को क्षति पहुंचाई जा रही है।

बताते चलें कि राजमार्ग संख्या-34 का चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ। यह कार्य शाहगंज से सूरापुर के बीच 29 किमी. के हिस्से में होना है। अभिषेक बिल्डर्स नामक कंपनी इसका कार्य करा रही है। जेसीबी मशीनों से मिट्टी खोदकर सड़क किनारे लगाई जा रही है। अभी बमुश्किल एक सप्ताह पहले ही काम शुरु हुआ था कि शनिवार को सरपतहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काम रोक दिया। पुलिस के मुताबिक वन विभाग से शिकायत मिली है।

चौड़ीकरण का कार्य करा रही फर्म के सुपरवाइजर जगदीश मिश्रा ने बताया कि सिर्फ बगल खाई से मिट्टी निकाली जा रही है। पेड़-पौधों को कोई क्षति नहीं पहुंचाई जा रही है। उधर लोक निर्माण विभाग का तर्क है कि चौड़ीकरण में वन विभाग की जमीन नहीं ले रहे हैं, लिहाजा मंजूरी लेने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

बगैर मंजूरी के हो रहा कार्य

Þसड़क चौड़ीकरण का कार्य बगैर वन विभाग की मंजूरी लिए हो रहा है। साथ ही शिकायत मिली है कि जेसीबी मशीनें अनियंत्रित ढंग से पेड़ों को भी क्षति पहुंचा रही हैं। नियम यह है कि वन भूमि का किसी भी गैर वानिकी प्रयोग में लेने से पहले विभाग की मंजूरी आवश्यक है। हालांकि वस्तुस्थिति को सही ढंग से समझने के लिए दोनों विभागों से अधिकारी मौके पर गए हैं।Þ

-एपी पाठक, डीएफओ।

----------------

chat bot
आपका साथी