भारी विरोध के चलते नहीं हुआ चुनाव

बरसठी (जौनपुर) : स्थानीय विकास खंड पर बुधवार को आयोजित प्रधान संघ का चुनाव प्रधानों के ही भारी वि

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 10:28 PM (IST)
भारी विरोध के चलते नहीं हुआ चुनाव

बरसठी (जौनपुर) : स्थानीय विकास खंड पर बुधवार को आयोजित प्रधान संघ का चुनाव प्रधानों के ही भारी विरोध और तू-तू मै-मै के चलते स्थगित करना पड़ा। चुनाव प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मनोज यादव की नेतृत्व में शुरू हुआ। ब्लाक अध्यक्ष के करमानंद यादव, कमलेश ¨सह और सूर्यमणि यादव ने दावेदारी पेश की लेकिन वहां मौजूद ज्यादातर प्रधानों का मत था कि ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हो। इस पर प्रयास किया गया, लेकिन तीनों दावेदार एक दूसरे के नाम पर सहमति नहीं दे रहे थे। इसी बीच वारीगांव के प्रधान संदीप ¨सह ने राजापुर के प्रधान केशवराम तिवारी के नाम का प्रस्ताव किया। बात बनती कि जिलाध्यक्ष असहमति व्यक्ति कर दिया। इसी बात पर वहां जुटे गुड्डू ¨सह, कमलेश ¨सह, अरुण ¨सह, कैलाश उपाध्याय, मि¨लद शुक्ला सहित तीन दर्जन प्रधानों ने विरोध कर दिया। इन सब को लेकर बात काफी बढ़ गई। इसे लेकर चुनाव स्थगित कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी