विकास के बूते पुन: सत्तासीन होने का दावा

जौनपुर: जिले में अलग-अलग स्थानों से बुधवार को निकली साइकिल संदेश यात्रा के दौरान सपा नेताओं-कार्यकर्

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 09:57 PM (IST)
विकास के बूते पुन: सत्तासीन होने का दावा

जौनपुर: जिले में अलग-अलग स्थानों से बुधवार को निकली साइकिल संदेश यात्रा के दौरान सपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया।

नगर में खरका स्थित महात्मा गांधी तिराहे से गो सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा.केपी यादव की अगुवाई में साइकिल यात्रा निकली। यह धरनीधरपुर, अहियापुर, सुतहट्टी चौराहा होते हुए शाही अटाला मस्जिद पहुंची। श्री यादव ने कहा कि विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं के चलते प्रदेश में पुन: सपा सरकार बननी तय है। यात्रा में अरशद कुरैशी, लक्ष्मीकांत यादव, संजीव यादव, शिवजीत यादव, राकेश यादव, संदीप यादव, मनोज मौर्य, श्रीनाथ यादव, अनिल यादव, अनवारुल हक गुड्डू, लालचंद यादव आदि शामिल रहे।

बदलापुर क्षेत्र में विधायक ओम प्रकाश दूबे बाबा व आवास बंधु उपाध्यक्ष अरुण दूबे ने मिरशादपुर, हिम्मतपुर, बदलापुर खुर्द, लेदुका, मई, हैदरपुर, मितांवा, तेजी बाजार में साइकिल यात्रा के दौरान रुक-रुक कर जनता को प्रदेश सरकार के कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान जिपंस सुरेश यादव, अशोक यादव, पंकज सोनी, प्रधान लाले, पंकज यादव, यशकांत शुक्ल आदि रहे।

केराकत में विधायक गुलाब सरोज ने राज बहादुर यादव, योगेंद्र ¨सह, सत्य नारायण चौहान, योगेंद्र यादव, संजय सरोज आदि के साथ साइकिल यात्रा निकाली।

मड़ियाहूं क्षेत्र के अरुआवां से जिपंस जय¨हद यादव के नेतृत्व में निकली यात्रा को पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने रवाना किया। यह कसनही, उतिराई, बीबीपुर, भवानीपुर पुरवा, समाधगंज, कुरनी पहुंची।

मल्हनी विस क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, जिपंअ राज बहादुर यादव, लकी यादव, अतुल ¨सह, केशजीत यादव, रामयश यादव, गुलाब यादव आदि ने खपरहां बाजार से साइकिल यात्रा निकालकर दर्जन भर गांवों में भ्रमण किया।

मछलीशहर क्षेत्र के छाछो गांव से निकली यात्रा को जिला सचिव राजदेव पाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यूथ ब्रिगेड के विस इकाई अध्यक्ष प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रधान अरुण गुप्ता, सुरेंद्र यादव, लाल बहादुर ¨बद, राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी