पांच सौ लोगों को जारी हुआ लालकार्ड

दुद्धी (सोनभद्र): ग्राम पंचायत के चुनाव का तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे पुलिस व प्रशासनि

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 10:27 PM (IST)
पांच सौ लोगों को जारी हुआ लालकार्ड

दुद्धी (सोनभद्र): ग्राम पंचायत के चुनाव का तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का नकेल कसता जा रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी प्रकिया को संपन्न कराने के लिए कोतवाली पुलिस ने अब तक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चिह्नित किए गए पांच सौ लोगों को लालकार्ड के जरिए चेताया है कि उनकी तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा कुछ विवादित प्रत्याशियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई करने की बात पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया। डईँ घथ एक सप्ताह के दौरान रजखड़, डूमरडीहा,जांबर,खजुरी आदि गांवों के दर्जन भर प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज पांडेय ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी तरह की कोई कोताही व नरमी नहीं बरती जाएगी। गांव गांव में मुखबिरों का जाल बिछाने के साथ सूचना तंत्र को मजबूत कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी