पंचायत चुनाव से योजनाएं हो रहीं प्रभावित

जौनपुर : पंचायत चुनाव में योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसका सीधा असर आम जनता के लिए चलने

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 09:44 PM (IST)
पंचायत चुनाव से योजनाएं हो रहीं प्रभावित

जौनपुर : पंचायत चुनाव में योजनाएं पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसका सीधा असर आम जनता के लिए चलने वाली योजनाओं पर पड़ रहा है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सितंबर माह से पंचायत चुनाव शुरू हो गया। जिसमें पहले जिला पंचायत सदस्य व बीडीसी पद का चुनाव एक नवंबर तक चला। इसके बाद सात नवंबर से 12 दिसंबर तक ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद का चुनाव हो रहा है। इस दौरान किसी नई योजना का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। नई सड़कों की भी मरम्मत नहीं हो पा रही है। वजह कि इस दौरान कोई नई निविदा व टेंडर आमंत्रित नहीं किए जा रहे है। वहीं कार्यालयों में काम के लिए पहुंचने वाले लोगों को मायूसी हाथ लग रही है। उन्हें पता चलता है कि अधिकारी व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगे हुए है। इस कारण उनका काम नहीं हो पाएगा। ऐसे में उन्हें चुनाव बाद आने का आश्वासन दिया जाता है। रामदयालगंज निवासी अमित जायसवाल ने बताया कि वह अपने कार्य के लिए जिला विकास कार्यालय जा रहे है लेकिन अक्सर यह सुनने को मिलता है कि साहब चुनाव में व्यस्त है। ऐसे में मेरा कार्य महीनों से नहीं हो पा रहा है। इस बाबत अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रांतीय खंड केजी सारस्वत ने बताया कि जिन कार्यो का टेंडर व निविदा हो चुकी है। उन सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य चल रहा है। नया कोई कार्य नहीं हो रहा है।

chat bot
आपका साथी