13 दिन बाद भी प्रधान की हत्या के आरोपित पकड़ से दूर

मखदूमपुर गांव में गत एक मई को कार व बाइक की टक्कर में ग्राम प्रधान की मौत व पूर्व प्रधान के गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में स्वजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस अब तक आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 May 2020 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2020 03:25 PM (IST)
13 दिन बाद भी प्रधान की हत्या के आरोपित पकड़ से दूर
13 दिन बाद भी प्रधान की हत्या के आरोपित पकड़ से दूर

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): मखदूमपुर गांव में गत एक मई को कार व बाइक की टक्कर में ग्राम प्रधान की मौत व पूर्व प्रधान के गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में स्वजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस अब तक आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है। गिरफ्तारी न होने से प्रधान संघ में भी नाराजगी है। मामला दो वर्गों के बीच का होने के चलते गांव में तनाव के मद्देनजर अभी भी पीएसी के जवान तैनात हैं।

गत एक मई की सुबह ग्राम प्रधान तबरेज आलम गांव के पूर्व प्रधान राकेश वर्मा को बाइक पर बैठाकर पटैला बाजार जा रहे थे। घर से दो सौ मीटर की दूरी पर सामने से कार लेकर आ रहे गांव के ही रामफेर वर्मा के वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। तबरेज की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई जबकि राकेश वर्मा का आज भी इलाज चल रहा है। रामफेर व राकेश की वर्षों से रंजिश चली आ रही थी। राकेश की तहरीर पर गांव के तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ था। मृतक के परिजन का कहना है कि सुनियोजित साजिश के तहत कार से कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की लेकिन आरोपित आज भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा का कहना है कि आरोपितों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी