सोने के उपभोक्ता हो रहे ठगी के शिकार

शादी-ब्याह के मौसम में ग्रामीणों को लग रहा चूना ¨सगरामऊ (जौनपुर): ग्रामीणांचल की सर्राफा की दुक

By Edited By: Publish:Wed, 20 May 2015 08:14 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2015 08:14 PM (IST)
सोने के उपभोक्ता हो रहे ठगी के शिकार

शादी-ब्याह के मौसम में ग्रामीणों को लग रहा चूना

¨सगरामऊ (जौनपुर): ग्रामीणांचल की सर्राफा की दुकानों में हो रही मिलावट के चलते उपभोक्ता अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। स्वर्ण आभूषण की जांच के लिए यदि कोई व्यवस्था हो जाती तो इन्हें बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।

शादी-ब्याह के इस मौसम में लोगों को आवश्यकतानुसार सोने की खरीदारी करनी पड़ रही है। सोने की खरीदारी करने के बाद जब उन्हें पता चलता है कि वह शुद्ध नहीं है बल्कि भारी मात्रा में मिलावट की गई है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। सर्राफा के इस काले धंधे में शासन-प्रशासन को हस्तक्षेप करके इसकी जांच कराई जानी चाहिए तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। दुकानदार ग्रामीणों की आंखों में धूल झोंक कर अपनी अट्टालिकाएं तैयार कर रहे हैं। जबकि ठगी का शिकार उपभोक्ता अपनी समस्या को किसी से कह भी नहीं सकता।

सर्राफा व्यवसायी बहला-फुसलाकर पहले विश्वास में लेते हैं। बाद में उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं। गांव के भोले-भाले नागरिक जब धोखे की बात दुकानदार से बताते हैं तो वे उन्हें डांटकर भगा देते हैं। यदि ग्राहक पावरफुल है तो उसका बदलकर अपनी गलती का एहसास कर लेते हैं।

chat bot
आपका साथी