मालगाड़ी के धक्के से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त

नौपेड़वा (जौनपुर) : लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर सरायहरखू स्टेशन के समीप जंगीपुर गांव के पास मालगाड़ी की

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 10:02 PM (IST)
मालगाड़ी के धक्के से ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त

नौपेड़वा (जौनपुर) : लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर सरायहरखू स्टेशन के समीप जंगीपुर गांव के पास मालगाड़ी की टक्कर से भूसा लदा ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। खेत के रास्ते से पटरी पार कर रहा ट्रैक्टर चालक बचकर भाग निकला। इस हादसे के चलते दो घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। हादसा सोमवार की दोपहर 2:56 बजे हुआ।

जंगीपुर गांव से भूसा लादकर ट्रैक्टर चालक खाली पड़े खेत से होकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। एक लाइन तो वह पार कर गया ¨कतु दूसरी पटरी पहुंचते ही ट्रैक्टर बंद हो गया। इसी बीच लखनऊ की ओर से आ रही मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक मारा, ¨कतु रुकते-रुकते भिड़ंत हो गई। इससे ट्रैक्टर तथा मालगाड़ी का इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना प्रसारित होने पर थोड़ी ही देर में रेलवे विभाग व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

सीओ बदलापुर व बख्शा पुलिस ने जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली को पटरी से हटवाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि रेलवे एक्ट के तहत ट्रैक्टर चालक के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया है। ट्रैक्टर कब्जे में है।

ये ट्रेनें हुई प्रभावित

अमृतसर-हावड़ा सुल्तानपुर में ठहराव

एक मालगाड़ी बख्शा में ठहराव

एक मालगाड़ी सरायहरखू स्टेशन पर ठहराव

chat bot
आपका साथी