मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन भी ठप

जौनपुर: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दूसरे

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 09:10 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 09:10 PM (IST)
मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन भी ठप

जौनपुर: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दूसरे दिन मंगलवार को भी शुरू नहीं हो सका।

प्रदेश सरकार के विरुद्ध निर्णायक संघर्ष का एलान कर एकजुट आंदोलन कर रहे शिक्षक नेताओं ने कोठार का ताला भी नहीं खुलने दिया।

माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा गुट, चेत नारायण गुट, नवीन गुट व वित्त विहीन शिक्षक महासभा, वित्त विहीन शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक नेताओं ने सभी मूल्यांकन केंद्रों का चक्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया।

संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री रमेश ¨सह ने आंदोलित शिक्षकों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि संघर्ष जितना गहरा रहा है परिणाम उतना ही सुखद रहा है। उन्होंने नवीन गुट के अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को संघर्ष समिति का सदस्य नियुक्त किया।

संघ के जिलाध्यक्ष नर¨सह बहादुर ¨सह व सुधाकर ¨सह ने कहा कि हम हर कुर्बानी को तैयार हैं। उधर शिक्षक संघ शर्मा गुट की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ¨सह की अध्यक्षता में जनक कुमारी उ.मा.वि. में हुई।

श्री ¨सह ने कहा कि सरकार यदि तुरंत शिक्षकों की मांगों को नहीं मान लेती है तो आगे भी कोठार का ताला नहीं खुलने दिया जाएगा। इसके पूर्व श्री ¨सह ने मूल्यांकन केंद्रों का दौरा कर हर हाल में एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।

जिला मंत्री रमाशंकर पाठक ने कहा कि शिक्षकों की अनदेखी अब किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है। आंदोलन में दोनों गुटों के प्रमुख लोगों में शशि प्रकाश मिश्र, प्रेम बहादुर ¨सह, प्रमोद श्रीवास्तव, डा.ईश्वर लाल यादव, वीरेंद्र श्रीवास्तव, डा.रामदेव मिश्र, हृदय नारायण उपाध्याय, अतुल कुमार ¨सह मुन्ना, सोम वर्मा, जंग बहादुर यादव आदि का सक्रिय योगदान रहा।

वित्त विहीन शिक्षक महासभा के मंडल प्रभारी छोटेलाल यादव ने शिक्षक नेताओं के साथ सभी केंद्रों का चक्रमण किया। उन्होंने कहा कि मानदेय सहित सभी मांगें जब तक नहीं मानी जाएंगी, तब तक मूल्यांकन कार्य ठप रहेगा। इस मौके पर राजेश मिश्र, अखिलेश ¨सह, शरद ¨सह, सुशील ¨सह, संतोष ¨सह, प्रकाश चंद्र पाल आदि रहे।

नवीन गुट के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने अजीत चौरसिया, राजकेशर यादव, चंद्रशेखर यादव, शैलेंद्र सरोज, राजेश कुमार, बांकेलाल आदि शिक्षक नेताओं संग मूल्यांकन कार्य बहिष्कार हेतु शिक्षकों को उत्साहित करते रहे।

वित्त विहीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मंगरू राम मौर्य, विवेकानंद यादव, विजयराज मौर्य, लालचंद्र विश्वकर्मा, मोतीलाल मौर्य, प्रभाकर दूबे, भालेश्वर ¨सह आदि भी कोठार के तालों की निगरानी करते रहे।

प्रधानाचार्य परिषद ने दिया समर्थन

मूल्यांकन कार्य बहिष्कार कर रहे शिक्षकों की मांगों को उचित बताते हुए प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष राम नयन ¨सह ने बैठक कर समर्थन दिया।

इस मौके पर रणजीत ¨सह, रमेश ¨सह, जेपी ¨सह, श्यामधर मिश्रा, अखिलेश ¨सह, श्री प्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी