गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं

नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा विकास खंड के चुरावनपुर गांव में स्थित एमजी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण

By Edited By: Publish:Wed, 25 Mar 2015 08:40 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2015 08:40 PM (IST)
गांवों में प्रतिभा की कमी नहीं

नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा विकास खंड के चुरावनपुर गांव में स्थित एमजी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि कैलाश शुक्ल ने कहा कि प्रतिभावान छात्र किसी भी जगह रहें उनकी प्रतिभा को दबाया नहीं जा सकता है।

विशिष्ट अतिथि महेंद्र दूबे ने कहा कि गांव गिरांव में भी होनहार छात्रों की कमी नहीं है लेकिन उनकी प्रतिभा को सामने लाया जाना चाहिए। विद्यालय प्रांगण में कक्षा पांच के छात्र आदित्य निषाद प्रथम जबकि स्नेहा यादव, सोनाली निषाद द्वितीय स्थान पर रही। कक्षा चार की छात्रा श्रेया दूबे, साक्षी उपाध्याय, आयुष पांडेय एवं कक्षा तीन के पलक दूबे, प्रत्युष मौर्य, पारुल मौर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। कक्षा दो के छात्र हर्ष उपाध्याय, आयुष यादव, राज निषाद एवं कक्षा एक में उत्कर्ष, गौरव एवं काजल क्रमश: स्थान बनाए रहे।

विद्यालय प्रबंधक सूर्य प्रकाश बबलू ने कहा कि छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट भविष्य के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। इस दौरान प्रधानाचार्य राम शंकर पाठक, किरन यादव, सोनी, संदीप, प्रवीन, पवन शुक्ला, भूपेश, यादवेंद्र उपाध्याय, कुंदन, शैलेंद्र दूबे, राम बुझारत आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विजय शंकर उपाध्याय तथा संचालन राम शंकर ने किया।

chat bot
आपका साथी