भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 12 जख्मी

जागरण संवाददाता बरसठी (जौनपुर) पल्टूपुर गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:05 PM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 07:05 PM (IST)
भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 12 जख्मी
भूमि विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 12 जख्मी

जागरण संवाददाता, बरसठी (जौनपुर): पल्टूपुर गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उक्त गांव निवासी मड़ियाहूं कोतवाली में तैनात होमगार्ड पन्नालाल गौतम व बरसठी थाने के चौकीदार रामनाथ गौतम के बीच काफी दिनों से भूमि विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर दोनों तरफ से लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चलने से एक पक्ष के गुलाब, शंकर, विद्या देवी, उमराई देवी, संजना, दिनेश, अनिल कुमार, प्रदीप कुमार व शीला देवी सरोज व दूसरे पक्ष के दया शंकर, कृपा शंकर व सोमनाथ घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी ले गई। विद्या देवी सहित तीन को डाक्टरों ने गंभीर चोटों को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी