छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

जौनपुर : पाकिस्तान के पेशावर में 138 छात्रों की आतंकवादी हमले में हुई मौत की निंदा करते हुए बुधवार क

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 09:01 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 09:01 PM (IST)
छात्रों ने निकाला कैंडिल मार्च

जौनपुर : पाकिस्तान के पेशावर में 138 छात्रों की आतंकवादी हमले में हुई मौत की निंदा करते हुए बुधवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों व संस्थाओं ने विरोध किया। इस दौरान छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला और मृत छात्र भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रांगण में पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में आतंकवादी हमले की निंदा की। छात्रों ने कैंडिल मार्च निकालकर व आतंकवाद स्लोगन की तख्तियां लेकर अपने भाव व्यक्त किए गए। इस मौके पर डॉलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष डा.अब्दुल कादिर खां ने कहा कि धर्म के नाम पर अधर्म कार्य हुआ है। इस मौके पर अलका गुप्ता, जावेद अहमद, प्रशांत गुप्ता, नेहा केसरवानी, शाजिया, दिव्या, सदफ, अनीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे। संचालन नवाल अहमद ने किया।

समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सेंट पैट्रिक स्कूल के निकट पार्टी कार्यालय पर बैठक हुई। इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान में हुआ आतंकी हमला कायराना है। बच्चे किसी भी जात-पात से ऊपर उठकर होते हैं। इसके लिए सभी देशों को एकजुट होकर जवाब देना होगा। इस मौके पर विनोद यादव, अरविंद चौहान, डा.लक्ष्मीकांत, क्षितिज तिवारी, राजीव तिवारी, अलाउद्दीन, मनोज यादव आदि मौजूद रहे।

सामाजिक संस्थान कल्याण संस्था की बैठक डढि़याने टोला में मां दुर्गा पूजा स्थल पर हुई। संस्था के सदस्यों ने आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर अध्यक्ष मोतीलाल यादव, मोहम्मद इलियास, मनोज कुमार यादव, बबलू कन्नौजिया, सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे। सिरकोनी के सरस्वती शिक्षा निकेतन इंटर कालेज बैरीपुर के प्रधानाचार्य नंदलाल यादव व राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल हूंसेपुर कबूलपुर में प्रधानाचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में शोक सभा हुई।

बदलापुर तहसील में अधिवक्ताओं ने संघ के अध्यक्ष हरिलाल की अध्यक्षता में शोक सभा की। इस मौके पर महामंत्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी, राजदेव यादव, लालता प्रसाद, मुन्नालाल यादव आदि मौजूद रहे। उमा बैजंती पब्लिक स्कूल शाहपुर में प्रधानाचार्य अशोक शुक्ल की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। इस मौके पर रमेशचंद्र विश्वकर्मा, रमाशंकर यादव, निशांत सिंह, रेनू सिंह, प्रकाश राज आदि मौजूद रहे। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष देवराज पांडेय, इरफान खान, जयशंकर दूबे ने नौपेड़वा में बैठक कर घटना की निंदा की।

केडी कान्वेंट स्कूल मई में छात्रों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। पि्रंसिपल चंद्रसेन ने कायरतापूर्ण हमले की निंदा की। इस मौके पर प्रबंधक अरुण यादव, महताब आलम, कमलाकांत उपाध्याय, महेंद्र प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

सन जांस पब्लिक स्कूल पालिटेक्निक चौराहा के बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद यादव, सुमन सिंह आदि मौजूद रहे। मड़ियाहूं तहसील में समाजसेवी राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में शोक गोष्ठी हुई। इस दौरान गिरीशचंद, देवेंद्र उपाध्याय, लाल साहब तिवारी, कमलेश पटेल, राजेंद्र सिंह, संतोष जायसवाल आदि मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट अधिवक्ता समिति ने अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शोक बैठक की। इस दौरान यतींद्रनाथ त्रिपाठी, विजय प्रताप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, राधेश्याम पांडेय, मनोज मिश्रा आदि मौजूद रहे। संचालन राधेश्याम निषाद ने किया।

chat bot
आपका साथी