वेतन से बांटे स्वेटर तो बीईओ ने लिया स्कूल गोद

सुजानगंज (जौनपुर): आज के इस युग में जब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन चुका हो। ऐसे में अगर कोई प्राथमिक विद

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 05:51 PM (IST)
वेतन से बांटे स्वेटर तो बीईओ ने लिया स्कूल गोद

सुजानगंज (जौनपुर): आज के इस युग में जब भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन चुका हो। ऐसे में अगर कोई प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक अपने वेतन से अपने विद्यालय के 70 छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर बांटे तो वह एक मिसाल ही है। ऐसा करके प्राथमिक विद्यालय देवापार के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ने सोमवार को एक मिसाल पेश किया। खंड शिक्षा अधिकारी वंशीधर पांडेय ने 70 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किया।

प्रधानाध्यापक के इस त्याग को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय को गोद लेने की घोषणा भी किया। कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक का यह कार्य प्रशंसनीय है। इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश तिवारी, महामंत्री ओम प्रकाश चौरसिया तथा प्रधान प्रतिनिधि के रूप में राम अवध, सुरेंद्र कुमार, प्रशांत आदि लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी