पुलिस अधिकारियों को सता रहा कार्रवाई का भय

शाहगंज (जौनपुर): सराफा व्यवसायी अमरनाथ सेठ की हत्या व लूट की घटना के एक पखवारे के बाद भी पुलिस के हा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 09:45 PM (IST)
पुलिस अधिकारियों को सता रहा कार्रवाई का भय

शाहगंज (जौनपुर): सराफा व्यवसायी अमरनाथ सेठ की हत्या व लूट की घटना के एक पखवारे के बाद भी पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं। अब पुलिस के अधिकारियों को कार्रवाई का भय सता रहा है।

दो दिसंबर की रात करीब आठ बजे नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी सराफा व्यवसायी अमरनाथ सेठ की हत्या करके बदमाश बैग लूटकर भाग निकले थे। अमरनाथ मुख्य मार्ग स्थित अपनी दुकान को बंद करके बाइक से घर लौटे थे और दरवाजे पर बाइक खड़ी कर रहे थे। इतने में मोटर साइकिल से पहुंचे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और भाग निकले।

पुलिस ने सर्विलांस, फोटो एलबम, संदिग्धों से पूछताछ व मुखबिरों के सहारे बदमाशों तक पहुंचने की लगातार कवायद किया। सुराग हाथ लगने की बात बताई जाती रही है। अब घटना को एक पखवारे का समय बीत चुका है। लेकिन पुलिस के हाथ बदमाशों के गिरेबान तक नहीं पहुंच सके हैं।

पुलिस के अधिकारियों को अब कार्रवाई का भय सता रहा है। उनको अंदेशा है कि जिस तरह एचडीएफसी बैंक लूटकांड में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राज मोहन यादव को घटना के खुलासा होने में विलंब की वजह से निलंबित कर दिया गया था और क्षेत्राधिकारी सगीर अहमद का तबादला कर दिया गया। उसी तरह की कार्रवाई का डंडा उनके ऊपर भी न चल जाए। पुलिस के अधिकारी बातचीत में इस तरह की आशंका भी जता रहे हैं। फिलहाल आम जनमानस को घटना के खुलासे का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी