खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

गौराबादशाहपुर(जौनपुर): बाजार में मंगलवार को भगदड़ मच गई। वजह बनी खाद्यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 09:20 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 09:20 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

गौराबादशाहपुर(जौनपुर): बाजार में मंगलवार को भगदड़ मच गई। वजह बनी खाद्यसुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम की बाजार में छापेमारी। टीम के छापेमारी की खबर पर घबराए दुकानदार बिना सामान अंदर किए किसी तरह से शटर गिराकर भाग खड़े हुए।

मिलवाटी खाद्य पदार्थो की बिक्त्री के बारे में मिल रही शिकायत को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम जिला अभिहित अधिकारी वीपी सिंह के नेतृत्व में दोपहर में छापेमारी की। श्याम कन्हैया किराना स्टोर पर पहुंचकर वहा बिक रहे सामान की जाच की जिसमें दुकान में बिकने के लिए रखा सोयाबड़ी सिंथेटिक रंग में रंगा मिला। टीम ने उसे तत्काल फेंकने को कहा।

छापेमारी की खबर आग की तरह पूरे बाजार में फैल गई। किराना स्टोर संचालक, हलवाई व टेडर्स कारोबारी बगैर सामान अंदर किए आनन-फानन में शटर गिराकर भाग खड़े हुए। इससे टीम अन्य दुकानों की जाच नहीं कर पाई।

chat bot
आपका साथी