शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही

मछलीशहर (जौनपुर): तहसील सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मछली

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 06:02 PM (IST)
शिकायत मिलने पर होगी कार्यवाही

मछलीशहर (जौनपुर): तहसील सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए मछलीशहर एवं सुजानगंज ब्लाक के कोटेदारों की मंगलवार को आपूर्ति निरीक्षक ने बैठक ली। कहा कि शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही होगी।

आपूर्ति निरीक्षक आरके तिवारी ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में वितरण व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कहा। कहा कि कोटेदार अपनी दुकानों से संबद्ध राशन कार्ड तत्काल जमा कर दें। जिससे कि ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण हो सके। अतिरिक्त चावल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर एपीएल कार्ड धारकों को सही ढंग से वितरित किया जाए। अगर किसी कोटेदार के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार मिश्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी