मजदूर की बेटी के साथ दुष्कर्म

सिकरारा (जौनपुर): चकमहिता गांव में युवक ने मजदूर की बेटी को गन्ने के खेत में खींचकर उसके साथ दुष्कर्

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 09:43 PM (IST)
मजदूर की बेटी के साथ दुष्कर्म

सिकरारा (जौनपुर): चकमहिता गांव में युवक ने मजदूर की बेटी को गन्ने के खेत में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले की जानकारी होने पर उलाहना देने पहुंचे पीड़िता के पिता को भी आरोपी तथा उसके भाई ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसी गांव के दलित दंपती चकमहिता गांव में धान की कटाई करने गए थे। उनकी 18 वर्षीया पुत्री 12 वीं की छात्रा पढ़ने गई थी। वह विद्यालय से सीधे अपने माता-पिता के पास चकमहिता गांव स्थित खेत की ओर जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में ही रिंकू नामक युवक नहर के बगल से खींचकर उसे गन्ने के खेत में ले गया। शारीरिक संबंध स्थापित करने की पेशकश की। उसने इंकार किया। जबरन उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुष्कर्म किया। रोती बिलखती पुत्री मां-बाप के पास पहुंची। उसने आपबीती बताई तो पिता आग बबूला हो उठा। यह पूछने के लिए रिंकू के घर पहुंचा। वहां पहुंचते ही रिंकू और उसके भाई ने उसे लाठी से जमकर पीटा, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई। मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।

chat bot
आपका साथी