कौड़ियों के भाव विद्युत विभाग को बेचने का हो रहा प्रयास

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 02:17 AM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 02:17 AM (IST)
कौड़ियों के भाव विद्युत विभाग को बेचने का हो रहा प्रयास

जौनपुर : निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को हाइडिल परिसर व प्रेषण खंड नईगंज पर धरना दिया। सरकार को चेताया कि कौड़ियों के भाव विभाग को बेचने नहीें दिया जाएगा।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा हाइडिल परिसर में आयोजित धरना सभा की अध्यक्षता करते हुए संयोजक निखिलेश सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा कौड़ियों के भाव हमारे विभाग को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हम अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। धरना सभा को अधिशासी अभियंता विनोद सिंह, एसके मिश्रा, आरडब्लू पाल, राम कुमार कुशवाहा, हरीश कुमार प्रजापति, पुष्कर श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, विजय यादव, अश्वनी श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत कुमार श्रीवास्तव व अंकित श्रीवास्तव ने आभार जताया।

इसी क्रम में भारतीय मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में विद्युत प्रेषण खंड कार्यालय नईगंज पर कार्य बहिष्कार किया गया। वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन, उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसपोरेशन कारपोरेशन, वितरण निगमों को निजी क्षेत्र में सौंपने का एक मात्र विकल्प नहीं हो सकता। जिन-जिन प्रांतों में इसका प्रयोग किया गया वहां देश व प्रदेश तथा विद्युत उपभोक्ता का अहित ही हुआ है। जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि सभी को संघर्ष समिति के कार्य बहिष्कार को एकजुट होकर सफल बनाना है। मंडल अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आंदोलनरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ यदि सरकार कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करती है तो संगठन इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। धरना सभा को संजय कुमार सिंह, श्रीकांत श्रीवास्तव, राकेश कुमार मौर्य, शैलेष श्रीवास्तव, रंजन यादव, प्रवण कुमार सिंह, कल्बे हसन, जुल्फेकार अहमद, सोनू यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री वशिष्ठ नारायण तिवारी ने किया।

chat bot
आपका साथी