नाव चला रहा छात्र नदी में डूबा

By Edited By: Publish:Fri, 19 Sep 2014 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 19 Sep 2014 07:08 PM (IST)
नाव चला रहा छात्र नदी में डूबा

केराकत (जौनपुर): सरोज बडेवर घाट के पास गोमती नदी में शुक्रवार को सुबह 9 बजे बीकाम का छात्र अभिनव निषाद उस समय नदी में डूब गया। जब वह कोचिंग कर नाव पर सवार होकर खुद नाव चलाकर मसौढ़ा घाट की ओर ले जा रहा था।

जनता पीजी कालेज रत्नूपुर के बीकाम का छात्र मसौढ़ा निवासी अभिनव निषाद (23) नित्य की भांति शुक्रवार को अपने घर से केराकत कोचिंग क्लास करने अपनी दो बहनों सीता व गीता के साथ आया था। कोचिंग करने के बाद जब दोनों बहनों के साथ वापस सरोज बडेवर घाट से नाव पर सवार होकर चलने लगा तो अचानक उसे नाव चलाने की जिज्ञासा जागृत हुई और वह नाव के दूसरे छोर पर जाकर पतवार हाथ में लेकर नाव चलाने लगा। थोड़ी देर में नाव की बहती धारा से नाव टकराई थी कि वह असंतुलित होकर नदी में लुढ़क गया। नाविक ने उसे बचाने हेतु नदी में छलांग लगा लिया। किंतु उसे अथक प्रयास के बाद भी अभिनव निषाद हाथ नहीं लगा। सूचना मिलते ही जहां मृतक के घर कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली केराकत प्रभारी राजीव मिश्र ने तत्काल सूचना भेजकर वाराणसी के गोताखोरों को बुलाकर लगाया किंतु सायंकाल तक गोताखोर शव तलाशने में नाकाम साबित हुए।

ग्राम मसौढ़ा निवासी अजय कुमार साहनी के दो पुत्रों में अभिनव निषाद अपने पिता का बड़ा पुत्र था। तथा दो बहनें सीता व गीता तथा छोटा भाई सन्नी निषाद है। पुत्र की मौत को लेकर उसके पिता अजय कुमार साहनी व माता उषा देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है।

chat bot
आपका साथी