फिर चलेगा मतदाता बनाओ अभियान

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 08:01 PM (IST)
फिर चलेगा मतदाता बनाओ अभियान

जौनपुर : मतदाता बनाओ अभियान फिर से शुरू होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग के आदेश पर 19 सितंबर से आरओ और एआरओ को जिले में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकी तैयारियां भी जिले में पूरी कर ली गई है।

हर वर्ष मतदाता पुननिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग कार्यक्रम तय करता है। जिसके लिए अब चरणबद्ध तरीके से संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि जनवरी 2015 वर्ष में 18 वर्ष पूर्ण करने वालों का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। मतदाता बनाओ अभियान चलाने के लिए बकायदा संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। बूथ लेबल आफिसर तक को इसके लिए प्रशिक्षण दिया जाना है। जिन्हे प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी आरओ और एआरओ को सौंपी गई है। इसके लिए इन्हें मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके लिए जिले में 19 सिंतबर से प्रशिक्षण शुरू होगा। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर उप जिलाधिकारी मछलीशहर संबंधित अफसरों को देंगे। जिन्हे पूर्व में इसके लिए ट्रेनिंग दी गई है।

इस प्रशिक्षण में एसडीएम गाजीपुर, तहसीलदार, बीडीओ समेत जिले के 50 आरओ और एआरओ शामिल होंगे, जबकि एडीएम गंगाराम गुप्ता को मास्टर ट्रेनर बनाकर वाराणसी भेजा जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी