किसानों के खिले चेहरे, बाजारों में स्थिति नारकीय

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 06:19 PM (IST)
किसानों के खिले चेहरे, बाजारों में स्थिति नारकीय

जौनपुर : कई दिनों बाद जिले में कुछ इलाकों को छोड़ गुरुवार को अच्छी बारिश हुई। जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे तो वही लोगों को उमसभरी गर्मी से काफी राहत महसूस हुई, किंतु बाजारों में स्थिति नारकीय हो गई। इससे नगरीय इलाकों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

कई दिनों से उमस बनी हुई थी। बिजली कटौती ने उमस को कई गुना जैसे बढ़ा दिया हो, इससे लोग बेहाल हो गए थे। किसान धान की फसल को लेकर काफी चिंतित थे। निचले इलाके को छोड़ रोपे गए धान के खेतों में दरारें पड़ गई थी। सुबह से ही बादल छाया था। दोपहर में मछलीशहर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। रोडवेज परिसर में जलभराव हो गया। सब्जी मंडी में कीचड़ के कारण चलना लोगों का मुश्किल हो गया। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के जंघई, गरियावं, पवारा, सरायबीकास मधुपुर, पांडेयपुर को छोड़ कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हुई। करीब तीन बजे जौनपुर नगर व आसपास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश से नईगंज, पालीटेक्निक, परमानतपुर आदि इलाकों में नालियों का पानी मलबे के साथ सड़क पर आ गया। जिला अस्पताल रोड स्थिति सब्जी मंडी से लोगों का गुजरा मुश्किल हो गया। वही कमोबेश यही हालत अन्य प्रमुख बाजारों की रही।

chat bot
आपका साथी