खाता न खुलने से छात्र परेशान

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:00 AM (IST)
खाता न खुलने से छात्र परेशान

तेजीबाजार (जौनपुर): राष्ट्रीय आय योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण छात्र बैंक में खाता न खुलने से निराश हैं। 31 जुलाई तक यदि इनका खाता नहीं खुला तो फिर ऐसे छात्र 24 हजार की छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।

छात्रों को भारत सरकार की ओर से 500 रुपये प्रति माह की दर से चार वर्षो तक कुल 24 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलती है। इसके लिए 31 जुलाई तक क्लेम फार्म के साथ भारतीय स्टेट बैंक में खुले खाते की पास बुक की छाया प्रति के साथ जमा करना है। चूंकि उक्त योजना में भारतीय स्टेट बैंक की किसी शाखा में खाता होना अनिवार्य है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक कोल्हुआ और राजाबाजार इन बच्चों का खाता खोलने को तैयार नहीं है।

इस संबंध में स्टेट बैंक कोल्हुआ के प्रबंधक रमेश लाल का कहना है-नया खाता खोलने का कार्य स्टेट बैंक की फ्रेंचाइजी करेगी। जबकि लोहिंदा स्थित बैंक की फ्रेंचाइजी पर हफ्तों से ताला लटक रहा है।

chat bot
आपका साथी